Loading Now

60वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता का भव्य समापन आगरा।

पं. रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट एवं संगीत कला केंद्र आगरा के संयुक्त तत्वावधान में पं. रघुनाथ तलेगांवकर जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत संगीत महर्षि पं. विष्णु दिगंबर जी की स्मृति में 60वीं निनाद संगीत प्रतियोगिता का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर 2024 को हिलमैन पब्लिक स्कूल, शास्त्रीपुरम आगरा में किया जाएगा।

प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ राकेश शुक्ला, उप सचिव, सीएलसी नगर निगम, आगरा और डॉ वेद प्रकाश त्रिपाठी ने माँ सरस्वती और श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। भारत के आठ राज्यों की 40 संस्थाओं से लगभग 400 प्रतिभागियों ने संगीत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया था।

दिनांक 9 नवंबर 2024 हिलमैन स्कूल के प्रांगण में तीन स्टेज के अंतर्गत पंडित रघुनाथ तलेगांवकर स्मृति मंच पर बच्चों और किशोरों के लिए समूह गान, समूह नृत्य, कथक, भरतनाट्यम, लोकनृत्य। पंडित केशव रघुनाथ तलेगांवकर स्मृति मंच पर बाल और किशोर वर्ग में शास्त्रीय गायन और भजन का आयोजन किया गया। श्रीमती सुलभा तलेगांवकर स्मृति मंच पर बाल और किशोर वर्ग में गायन, तालवाद्य और ठुमरी/दादरा प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

10 नवंबर 2024 को युवा एवं वरिष्ठ वर्ग में शास्त्रीय गायन, स्वर वादन, तालवाद्य, भजन, लोक गायन एवं कथक की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

निनाद के भव्य आयोजन में निर्णायक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जयपुर से श्री हेमन्त भट्ट, डॉ. निरुपमा भट्ट, दिल्ली से डॉ. कल्पना शर्मा, ब्यावर से डॉ. दुष्यन्त त्रिपाठी, आगरा शहर से श्री शैलेन्द्र कुलश्रेष्ठ, श्री. धन्वंतरि पाराशर, श्री क्रिस्टी लाल, डॉ. नागेंद्र मिश्रा, डॉ. मंगला मथकर, डॉ. मनीषा, डॉ. अनिता रानी, ​​सुश्री मनीषा, श्री गजेंद्र सिंह, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, श्रीमती विजयालक्ष्मी शर्मा, डॉ. कुसुम सिंह, श्री अभिषेक निगम, श्रीमती कविता शर्मा ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया।

प्रतिभागियों द्वारा उच्च स्तरीय कला का प्रदर्शन किया गया।
भाग लेने वाली संस्थाएँ:
1-पं कन्हैया, हरिप्रिया एवं वागीशा पाण्डे म्यूज़िक एंड आर्ट्स कॉलेज, वाराणसी
2-महादेव पी.जी. कॉलेज, वाराणसी
3-स्वरवेणी म्यूज़िक एकेडमी, दिल्ली
4-अभिनव शिक्षा समिति, बाँसवाड़ा
5-सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा
6-आरोही संगीतालय, मेरठ
7-दि आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल, चित्तौड़गढ़
8-द मेवाड़ स्कूल ऑफ़ म्यूज़िक, चित्तौड़गढ़
9-संगीत स्तुति, घिटोरनी, दिल्ली
10-स्वर निषाद अकादमी, भोपाल
11-स्वर संगम संगीत संस्थान, हल्द्वानी
12-जी. डी. गोयंका स्कूल, द्वारका, दिल्ली
13-सी. के. सी. एकेडमी, झाँसी
14-स्वरिषि म्यूज़िक एकेडमी, दिल्ली
15-सुर सप्तक म्यूज़िक एंड आर्ट्स सेंटर, जयपुर
16-भाव सुर ताल, जयपुर
17-दयालबाग़ शिक्षण संस्थान, आगरा
18-दिल्ली पब्लिक स्कूल, आगरा
19-आर्मी पब्लिक स्कूल, आगरा
20-शारदा वर्ल्ड स्कूल, फ़रह, मथुरा
21-केन्द्रीय विद्यालय, आगरा क्रमांक -2
22-प्राच्य संगीत कला मंदिर, आगरा
23-उर्वशी डांस एकेडमी, आगरा
24-आरती नृत्य कला केन्द्र, आगरा
25-श्री राधे संगीत कला संस्थान, आगरा
26-ताल मंजरी डांस एकेडमी, आगरा
27-नूपुर झंकार एकेडमी, आगरा
28-नमिता डांस एकेडमी, आगरा
29-मुकुंद संपद, आगरा
30-नटराज संगीत कला केन्द्र, आगरा
31-घुँघरू नृत्य सृजन प्रशिक्षण केन्द्र, आगरा
32-वशिष्ठ संगीत निकेतन, आगरा
33-एक पहल पाठशाला, आगरा
34-आमद एकेडमी, आगरा
35-जानकी म्यूज़िक क्लासेज़, आगरा

पुरस्कार वितरण समारोह में हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशूप्रिया एवं श्री अविनाश पोखरियाल उपस्थित थे। श्रीमती डॉ. उषा वत्स, श्रीमती वत्सला अरस्तू प्रभाकर सहित सभी सम्मानित निर्णायकों द्वारा रुक्मणी देवी स्मृति – प्रस्तुतकर्ता – श्रीमती कांता धर्म टेकवानी, पं. सुनहरी लाल शर्मा स्मृति – श्रीमती मिथलेश जौहरी, श्रीमती मनोरमा शर्मा स्मृति – श्रीमती वत्सला अरस्तू प्रभाकर, डॉ. एस.एस. यादव स्मृति – डॉ. शशिबाला यादव, श्री अनिल भटनागर स्मृति – श्रीमती सुनीता भटनागर, श्री बनारसी दास खंडेलवाल स्मृति – श्रीमती शांता खंडेलवाल, श्री मोंटू गिरी स्मृति – श्रीमती। मीनू सेन, पं. रघुनाथ तलेगांवकर, श्रीमती। सुलभा तालेगांवकर, श्रीमती। सीताबाई रेवडीकर, रानी सरोज गौरिहार और पं. तलेगांवकर परिवार द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभागियों को केशव रघुनाथ तलेगांवकर स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।

सम्पूर्ण दो दिवसीय प्रतियोगिता का प्रभार श्री संतोष कुलश्रेष्ठ ने सफलतापूर्वक संभाला तथा समन्वयन डॉ. लोकेन्द्र तलेगांवकर ने किया। कार्यक्रम का समापन संस्था अध्यक्ष विजयपाल सिंह, उपाध्यक्ष श्री अनिल वर्मा एवं संस्था सचिव श्रीमती प्रतिभा केशव तलेगांवकर ने सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए किया।

Share this content:

Post Comment